सबसे पहले हमें Facebook open karna हैं।
facebook के right corner 3 dot पर click करें।
Settings & privacy option पर click करें।
Settings पर click करें।
OK button पर click करें।
Accounts Centre के Personal Details पर click करें।
Account Settings के Personal Details पर click करें।
अब personal details में Account ownership and control यह option मिलेगा उस पर click करें।
Account ownership and control में Deactivation or deletion का option मिलेगा उस पर click करें।
अब आपको जो account delete करना हैं, उसे select करें।
उसके बाद हमें 1) Deactivate account 2) Delete account यह दो options दिए जाएंगे। उसमें से 2) Delete account इस option को select करें और continue button पर click करें।
किस reason से आप Facebook account permanently delete करना चाहते हैं? वह reason आपको select करना हैं। जैसे की, Facebook पर समय की बर्बादी। इस प्रकार का कोई भी reason देकर continue button पर click करें।
उसके बाद आपको आपके account का backup लेना हैं, तो आपको download info यह button दिया हैं, उस पर click करें। download info इस button से आप आपनी जरूरी चीजें download कर सकते हैं। Facebook account delete करने से पहले backup जरूर लें। अब continue button पर click करें।
account delete करते समय password पूछा जाता हैं, आपको आपका password डालना हैं। अगर आपको आपका password याद नहीं हैं, तो forget password option पर click करें और नया password create करें। अब password डालकर continue करें।
account permanently delete करने के लिए फिर से conformation के लिए पूछा जाएगा। अब account permanently delete करने के लिए delete account button पर click करें।
अब account permanently delete हो गया हैं।