Facebook app open करें।
create new account button पर click करें।
create account manually button पर click करें। continue with instagram इस button पर click करके भी आप easily account create कर सकते हैं।
First name और surname डालकर next button पर click करें।
date of birth डालकर next button पर click करें।
gender select करके next button पर click करें।
आप अपने email और mobile number से भी account create कर सकते हैं। अगर आप अपना mobile number use नहीं करना चाहते तो email से login करें। अगर आप email से login नहीं करना चाहते तो mobile number से login करें।
password create करें। एक strong password रखें। password आपके हिसाब से कुछ भी रख सकते हैं। अब next button पर click करके आगे बढ़े।
password create करने के बाद login info save करने का option आएगा। अगर आप बिना login details डालें अपना account open करना चाहते हैं, तो आपको save button पर click करना हैं। इससे आपको बार-बार login details fill करने की झंझट नहीं रहेगी।
अब Facebook की terms and policies पढ़कर I agree button पर click करें।
profile picture add करें। अभी आप profile picture add नहीं करना चाहते तो skip भी कर सकते हैं।
आपके phone में जो contacts हैं, उनको आप friend request भेज सकते हैं। अगर आप turn on button पर click करते हैं, तो आपके phone में जितने भी contacts हैं वह सभी suggest किए जाएँगे। अगर आप अभी किसीको भी friend request नहीं भेजना चाहते, तो not now button पर click करें।
यहाँ आपका account बनकर ready हो गया, लेकिन अभी भी आपके account के लिए कुछ settings करना जरूरी हैं। वह जरूरी settings two factor authentication हैं। इसे on करने से आपका account secure हो जाएगा।
अभी हम home page पर हैं। अब right corner में जो three lines का icon दिखाई दे रहा हैं, उस पर click करें।
उसके बाद settings के icon पर click करें।
see more in accounts centre इस पर click करें।
password and security इस option पर click करें।
two-factor authentication पर click करें।
अब हमें account select करने के लिए पूछा जाएगा, जिस पर आपको two factor authentication लगाना हैं।
आगे आपके account का password डालकर continue button पर click करें।
अब 3 security methods suggest किए जाएंगे, 1) authentication app, 2) sms or WhatsApp, 3) security keys। पहले option में आपको Google authentication जैसा कोई एक app Google play store से install करना पड़ेगा, जो आपको आपके account में login करने के लिए code provide करेगा। दूसरे option में आपको mobile number add करना पडता हैं, इससे आपको आपके account में जाने के लिए code provide होता हैं। तिसरा option key का हैं, जिसे आप physically अपने पास रख सकते हैं। इनमें से आपको जो भी option बेहतरीन लगा उसको select करके next button पर click करें। mobile number डालें। आपके Mobile number पर एक code भेजा जाएगा, उस code को enter करके next करें। इस प्रकार से आपका two factor authentication complete होता हैं।
अब हमें profile edit करनी हैं। account के home page par आए। right corner में 3 lines इस icon पर click करें। settings icon पर click करें। see more in accounts centre इस option पर click करें। profile के option पर click करें। यहाँ आप name, username, profile picture और avtar edit कर सकते हैं।
अब हमें account को professional mode पर करना हैं। इसके लिए profile icon पर click करें। 3 dot icon पर click करें। turn on professional mode इस option पर click करें। इस प्रकार आपका एक professional dashboard के साथ account बनके ready हो जाएगा।