HSRP मतलब high security registration plate। भारत में vehicles के लिए यह नंबर प्लेट अनिवार्य है otherwise पुलिस आपका चालान भी काट सकती हैं। vehicles चोरी होने से बचे यही इसका उद्देश्य है। इससे vehicle की पहचान करना आसान होगा, नकली नंबर प्लेटों पर नियंत्रण होगा, vehicles की सुरक्षा होगी। HSRP में युनिक सिरियल नंबर, होलोग्राम स्टिकर और लॉक सिस्टम होने के कारण उसको कॉपी करना या बदलना मुश्किल है। इससे पुलिस vehicle को track कर सकती हैं। पुलिस HSRP नंबर प्लेट स्कॅन करके vehicle की details आसानी से ले सकती हैं। यह नंबर प्लेट अल्यूमीनियम की बनी होती हैं। HSRP पर INDIA लिखा होता है। HSRP में vehicle registration number के साथ vehicle owner की जानकारी भी जोड़ दी जाती हैं। HSRP नंबर प्लेट आप आपके नजदीकी RTO office में जाकर भी ले सकते हैं। 2 wheelers के लिए HSRP की कीमत कम कम हैं as compare to 4 wheelers। हमारे पास नंबर प्लेट लगवाने के लिए दो options होते हैं। पहला option, यह नंबर प्लेट आप आपके पते पर भी मंगवा सकते है, लेकिन इसके charges भी लगेंगे। दूसरा option, registration करते समय आपको नजदीकी dealers/ HSRP centre के options दिए जाते है, यहाँ से भी आप नंबर प्लेट लगवा सकते हो। अभी हम dealers/ HSRP centre के through कैसे लगायेंगे यह देखने वाले हैं।
सबसे पहले आप अपने smartphone के chrome browser को open करे। search bar में transport.maharashtra.gov.in type करे। उसके बाद आपको first लिंक पर click करना हैं। जैसे की, https://transport.maharashtra.gov.in इस अधिकृत website पर visit करे।
आपके application को proceeding करने के लिए office चुनकर submit button पर click करें।
अब आपको अप्रेल 2019 से पहले खरीदे गए vehicle को HSRP लगाना अनिवार्य है, HSRP लगाने के लिए बुकिंग करें यैसा option दिखाई देगा, उसी option के order now button पर click करे।
अब आपको vehicle registration state, fitment location, HSRP order type, pincode of registered address, vehicle registration number, vehicle chassis number, vehicle engine number, vehicle owner mobile number भरना है। जहाँ पर star mark दिखता है, वह जानकारी भरना अनिवार्य है और जहाँ पर star mark नहीं है वो छोड़ सकते हैं।
आगे आपको select your nearest city, select your nearest HSRP centre, choose preferred appointment date, choose preferred appointment slot यह जानकारी देनी है।
यहाँ आपको vehicle की details देनी है। जैसे की, vehicle registration date, select vehicle type, vehicle class, fuel type, engine type, registered vehicle owner name, billing state। इसमें से कुछ जानकारी automatically fill होकर आएगी।
आपकी address details पूछेंगे, लेकिन star mark न होने के कारण छोड़ भी सकते हैं।
अब OTP के जरिए आपका मोबाइल नंबर verify किया जाएगा।
अब कुछ जरूरी instructions पढ़कर check box पर click करके payment कर सकते हैं। payment UPI, net banking या किसी भी माध्यम से कर सकते हैं।
payment करने के बाद आपको इस प्रकार notify कर दिया जाएगा, your HSRP request has been submitted successfully. उसके बाद आप print here button पर click करके print निकाल सकते हैं या फिर pdf save करके रख सकते हैं। मोबाइल में pdf save करने के लिए आप उपर वाले right side के three dots पर click करें, share option पर click करें, print पर click करें, यहाँ आप print या pdf दोनों ले सकते हो। याद रहे, HSRP लगाने के लिए जाओगे तो साथ में RC, application और vehicle जरूर ले जाना।