Skip to main content

Posts

Facebook account कैसे बनाएं? Facebook id कैसे बनाएं?

Facebook app open करें। create new account button पर click करें। create account manually button पर click करें। continue with instagram इस button पर click करके भी आप easily account create कर सकते हैं। First name और surname डालकर next button पर click करें। date of birth डालकर next button पर click करें। gender select करके next button पर click करें। आप अपने email और mobile number से भी account create कर सकते हैं। अगर आप अपना mobile number use नहीं करना चाहते तो email से login करें। अगर आप email से login नहीं करना चाहते तो mobile number से login करें। password create करें। एक strong password रखें। password आपके हिसाब से कुछ भी रख सकते हैं। अब next button पर click करके आगे बढ़े। password create करने के बाद login info save करने का option आएगा। अगर आप बिना login details डालें अपना account open करना चाहते हैं, तो आपको save button पर click करना हैं। इससे आपको बार-बार login details fill करने की झंझट नहीं रहेगी। अब Facebook की terms and policies पढ़कर I agree button पर click करें। profile picture ...
Recent posts

Telegram account कैसे खोले? Telegram channel कैसे बनाए?

अपने फोन के play store पर जाए, telegram install करें। कुछ जरूरी जानकारी पढ़कर start messaging button पर click करें। telegram account बनाते समय हमें कुछ जरूरी permissions allow करनी होती हैं। जैसे की, contact details का access लिया जाएगा। phone number डालकर अपने number को code के माध्यम से verify किया जाएगा। profile picture, first name और last name डालकर आगे बढ़े। यहाँ आपका account बन जाएगा। जब account बनकर ready हो जाएगा, तब Welcome to Telegram इस प्रकार से show करेगा। Telegram channel बनाने के लिए पेन्सिल के icon पर click करें। अब आपको 3 options show होंगे, उसमें से new channel यह option चुने। create channel इस button पर click करें। profile picture, channel का नाम और description लिखे। आपका channel किस बारे में हैं, यह description में लिखे। profile picture channel से related हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा। channel का नाम याद रखने, search करने में आसान और छोटा रखना ज्यादा अच्छा रहेगा। अब right icon पर click करके आगे बढ़े। अब हमें channel private रखना हैं, या public रखना हैं यह पूछा जाएगा। हमे...

Facebook account permanently delete कैसे करें?

    सबसे पहले हमें Facebook open karna हैं।     facebook के right corner 3 dot पर click करें।     Settings & privacy option पर click करें।     Settings पर click करें।     OK button पर click करें।     Accounts Centre के Personal Details पर click करें।     Account Settings के Personal Details पर click करें।     अब personal details में Account ownership and control यह option मिलेगा उस पर click करें।     Account ownership and control में Deactivation or deletion का option मिलेगा उस पर click करें।     अब आपको जो account delete करना हैं, उसे select करें।     उसके बाद हमें 1) Deactivate account 2) Delete account यह दो options दिए जाएंगे। उसमें से 2) Delete account इस option को select करें और continue button पर click करें।     किस reason से आप Facebook account permanently delete करना चाहते हैं? वह reason आपको select करना हैं। जैसे की, Facebook पर समय की बर्बादी। इस प्रकार ...